होली (Holi) वसंत ऋतु में मनाया जाने वाला भारतीयो का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है
होली से पहले दिन को होलिका जलायी जाती है, जिसे होलिका दहन भी कहा जाता है। दूसरे दिन, जिसे धुलेंडी भी कहते है इस दिन लोग एक दूसरे को रंग, अबीर-गुलाल इत्यादि लगते हैं, और ढोल व गीत बजा कर होली का जशन मनाते हैं
होलिका दहन से पहले विधिवत उसकी पूजा की जाती है। इसमें रोली,अक्षत, चंदन, हल्दी, गुलाल, फुल,जल, सुपारी,गूलरी की माला आदि सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है। पूजा करते समय जो व्यक्ति पूजा कर रहा है उसका मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए। इसके बाद होलिका की तीन या सात परिक्रमा करते हुए गेहूं की बाली को आग में जलाकर कर इसका प्रसाद सभी को वितरित करें।